Begin typing your search...
हिंदी भाषा को पूरे हुए 75 वर्ष, इन संदेशों के साथ दोस्त और रिश्तेदारों को भेजें शुभकामनाएं
Hindi Diwas 2024 : आज हिंदी दिवस के अवसर पर नीचे दि गई इन शायरियों के साथ दीजिए दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई.

Hindi Diwas 2024 : हर वर्ष 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमारी राजभाषा हिंदी के महत्व को समझने और इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का एक खास अवसर है. हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि यह हमारे देश के भीतर और विदेशों में बसे हिंदी भाषी लोगों के लिए गर्व और सम्मान की बात है. हिंदी एक ऐसी भावना है जो हर भारतीय में एकता का धागा पिरोती है. इस खास दिन पर स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और सरकारी संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. साथ ही, लोग एक-दूसरे को हिंदी शायरी, कोट्स, संदेश और स्लोगनों के माध्यम से शुभकामनाएं भेजते हैं. इस अवसर पर, हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी और कोट्स लेकर आए हैं.
Hindi Diwas 2024- कोट्स
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है.
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.
हिंदी दिवस पर ये प्रण करो,
इस भाषा का हम मान बढ़ाएँ,
हर दिल में हो हिंदी का सम्मान,
दुनिया में इसे ऊँचाई दिलाएँ।
हिंदी है हमारी आन, बान, और शान,
इससे जुड़ी है देश की पहचान।
हर शब्द में मिठास है इसकी,
संस्कृति की यह परछाई है।
भारत की मिट्टी से जन्मी,
यह भाषा सबको भाई है।
कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी।